महराजगंज: मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश का फार्मासिस्टों ने नहीं किया पालन, एक को छोड़ किसी ने नहीं किया नया पदभार ग्रहण

डीएन संवाददाता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सप्ताह भर पूर्व दो दर्जन से ज़्यादा फार्मासिस्टों का तबादला किया था, लेकिन एकाध को छोड़कर कोई भी फार्मासिस्ट उस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तबादले के बाद भी पुरानी तैनाती पर टीके हैं फार्मासिस्ट (फाइल फोटो)
तबादले के बाद भी पुरानी तैनाती पर टीके हैं फार्मासिस्ट (फाइल फोटो)


महराजगंज: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० ए.के. श्रीवास्तव ने 25 अप्रैल को जनपद में 27 फार्मासिस्टों का तबादला करते हुए नवीन तैनाती प्रदान की थी। तबादला आदेश जारी हुए लगभग 1 सप्ताह बीत गया है लेकिन मात्र एक फार्मासिस्ट को छोड़कर अन्य किसी ने अपना नया पदभार ग्रहण नहीं किया। 

ट्रांसफर किये गये अरुण चतुर्वेदी ने अपने पुराने तैनाती स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी से कार्य मुक्त होकर नवीन तैनाती स्थल स्वास्थ्य केंद्र लोक विद्यापीठ नगर पर पदभार ग्रहण कर लिया है। जबकि अन्य 26 फर्मासिस्ट पुरानी तैनाती पर उन्हीं स्वास्थ्य केंद्रों पर पुनः बहाली को लेकर आश्वस्त हैं और अभी तक वे कार्यमुक्त नहीं हुए हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फर्जी अस्पतालों व स्वास्थ्य सेंटरों का भंडाफोड़, जांच के दौरान नोडल अधिकारी ने सील किया एक अस्पताल, जानिये पूरा मामला

आदेश में सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को यह आदेश है कि स्थानांतरित हो चुके फार्मासिस्ट को पुरानी तैनाती स्थल से तत्काल कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण कर प्रमाण पत्र प्रति हस्ताक्षर हेतु यथाशीघ्र संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया जाए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज जनपद में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला, देखिये किसको कहां मिली तैनाती

ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी केवल कागजों में तबादला कर संतुष्ट हो लेते हैं या फार्मासिस्ट उनके आदेश को महज एक कागज का टुकड़ा समझते हैं।










संबंधित समाचार