महराजगंज में पेट्रोल पंप पर खड़ी एम्बुलेंस में लगी भयंकर आग, संयोग से बचा पेट्रोल पंप

जिले के भारत पेट्रोलियम के एक प्रमुख पेट्रोल पंप पर आज खड़ी एक सरकारी 108 नंबर की एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। संयोग अच्छा था कि पेट्रोल पंप जलने से बच गया नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती थी। पूरी खबर..

Updated : 24 January 2018, 5:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिंदुरिया पेट्रोल पम्प पर एक एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। लेकिन संयोग यह रहा कि इस हादसे में पेट्रोल पंप जलने से बच गया, नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती थी।

 

यह भी पढ़े- महराजगंजः जगदीश पटेल चुने गये बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, परमानन्द गुप्ता बने महामन्त्री

सदर कोतवाली के सिन्दुरिया चौराहे के पेट्रोल पम्प पर खड़ी एम्बुलेंस (108 नंबर) डीजल भरवाने के लिए आयी थी, जैसे ही एम्बुलेंस डीजल के लिये आगे बढ़ी वैसे ही पेट्रोल पम्प पर ही एम्बुलेंस में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। संयोग की बात यह थी कि उस वक्त एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं थी नहीं तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी। 

 

यह भी पढ़े- महराजगंज बार एसोसिएशन: मतपेटियों में बंद हुई वकीलों की किस्मत, हार-जीत के परिणाम कल

इस घटना के बाद वहां के आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। एम्बुलेंस में आग लगने के बाद ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। आस पास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

Published : 
  • 24 January 2018, 5:27 PM IST

Related News

No related posts found.