महराजगंज बार एसोसिएशन: मतपेटियों में बंद हुई वकीलों की किस्मत, हार-जीत के परिणाम कल

महाराजगंज में अधिवक्ताओं के बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है। जीत के सेहरा किसके सिर सजेगा, इसका फैसला कल (24 जनवरी) को होगा। इस चुनाव में कुल 538 वोट है जिनमें 512 वोट पड़े हैं।

Updated : 23 January 2018, 7:49 PM IST
google-preferred

महराजगंजः लगभग एक महीने की गहमा-गहमी के बाद बार एसोसिएशन, महाराजगंज का चुनाव सम्पन्न हो गया है। अधिवक्ताओं के इस चुनाव की तैयारियां करीब 1 महीने से चल रही थी। अब सबकी नजरे इस चुनाव के परिणाम पर टिक गयी है।

बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये कुल 4 प्रत्याशी, मंत्री के 6 और कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 3 प्रत्याशी हैं जिनकी किस्तम अब मतपेटियों में कैद हो गई है। मतगणना 24 जनवरी को होनी है। यहां कुल वोट 538 में से 512 वोट डाले गए हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि विजय़ का सेहरा किसके सर पर चढ़ता है?

No related posts found.