महराजगंज: बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में, दुर्घटना को दावत दे रहे लटकते तार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में बिजली विभाग की लापरवाही से सड़क पर लटकते बिजली के तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। जिससे खतरा होने का दहशत लोगों में बना रहता है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..



महराजगंज: जिले के जय प्रकाश नगर वार्ड नंबर 7 नगर पालिका परिषद में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से मोहल्ले वालों की जान जोखिम में पड़ा हुआ है। खम्भों की कमी होने से सड़क पर बिजली के तार लटक रहें हैं, जिससे खतरा होने का दहशत लोगों में  बना रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जय प्रकाश नगर के सभासद ने एसडीएम व डीएम के पास कई बार तहरीर दिया है। इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नही हुआ है। साथ ही लोगों कहना है कि बिजली के खम्बों की कमी होने के कारण आये दिन खंभे टूट कर सड़क पर गिर जाते हैं। जिससे हम लोंगो को अनेक प्रकार के कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

 

इस समस्या का हल पाने के लिए हम लोगों ने कई बार जिलाधिकारी के कार्यालय का चक्कर भी लगाया फिर भी कोई सुनवाई नही हो रही है। न ही कोई इसे देखने को लिए है। इस तरह से सड़क पर लटक रहे बिजली के तार कभी भी किसी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। 










संबंधित समाचार