महराजगंज: सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे लोग, अचानक उजड़ा आशियाना, प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर

डीएन ब्यूरो

जिले के नौतनवा तहसील में प्रशासन द्वारा कुछ झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया गया है। पीड़ित परिवार ने डाइनामाइट न्यूज को बयां किया अपना दर्द



नौतनवा (महराजगंज): जनपद के नौतनवा तहसील के रामनगर के पोखरहवा टोले में सालों से रह रहे दर्जनों परिवार के झोपड़ी पर प्रसाशन ने बुलडोजर चला दिया। बता दें कि ये लोग सरकारी जमीन पर झोपड़ी डालकर रह रहे थे। प्रशासन ने बताया ये लोग पोखरी भीट व बंजर के जमीन पर अवैध कब्जा करके रह रहे थे, अब प्रसाशन ने उस जगह से लोगों को हटा कर पोखरी भीट की जमीन को खाली करवा दिया है।  

जब झोपड़ियों पर बुलडोजर रहा थे तब इस मौके पर वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात थी। झोपड़ी में रह रहे लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ को अपना दर्द बयां करते बताया कि वो सालों से अपने परिवार के साथ यहां पर रह रहे थे, उनके पास रहने को कोई और दूसरी जगह नहीं है। ऐसे में वो अपने परिवार को लेकर जाए तो कहां जाए। प्रशासन ने कल नोटिस दिया और आज उनके घर को बुलडोजर चला दिया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, व्यापारियों व प्रशासन में नोक झोंक

इनमें से एक के घर में शादी भी पड़ी हुई है ऐसे में पूरा परिवार परेशान है। इस मामले में तहसीलदार नौतनवा मुकेश सिंह ने बताया कि पोखरी भीट व कुछ बंजर जमीन पर कुल लोग कब्जा करके रह रहे थे जिनको नोटिस देकर खाली कराया जा रहा है, पक्के मकानों को अभी नहीं गिराया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज पर एसडीएम नौतनवा का बयान 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: निर्माणाधीन सचिवालय पर क्यों गरजा बुलडोजर, पढ़िये पूरा मामला

इस मामले में एसडीएम नौतनवा रामसजीवन मौर्य ने फोन पर डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए कहां कि गांव में भीटा की जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा था, जो अस्थायी अतिक्रमण था, उसको को हटवाया गया है, जो आवासीय भाग होता है उसपे नोटिस जारी करके बेदखली हो रही है उसके बाद नियमानुसार उसे भी गिराया जाएगा।










संबंधित समाचार