सरकारी भूमि पर हो रहा था अवैध निर्माण, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, मुकदमा दर्ज
महराजगंज में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को प्रशासन ने सख्ती से रोका। नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने 20 जुलाई को बड़ी कार्रवाई की। बार-बार चेतावनी के बावजूद निर्माण जारी रखने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा।