महराजगंज: गरीबों का हक खा रहा कोटेदार, जिलापूर्ति अधिकारी से शिकायत

डीएन ब्यूरो

जिले के पनियरा विकास खण्‍ड के एक गांव में कोटेदार ने ग्रामीणों को यूनिट के हिसाब से राशन न देकर परेशान कर रखा है। साथ ही कुछ सामान जबरन खरीदने के लिए भी दबाव बनाता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने क्‍या कदम उठाया है जानने के लिए डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें एक्‍सक्‍लूसिव खबर..



पनियरा (महराजगंज): जिले के पनियरा विकास खण्ड के नरकटहां गांव के कोटेदार की मनमानी से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति अधिकारी महराजगंज से आज लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि कोटेदार की मनमानियों के खिलाफ जांचकर कार्रवाई की जाए। 

ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि किस तरह गांव से जुड़ा कोटेदार मनमाने ढंग से राशन का वितरण करता है। साथ ही राशत की तौल में भी गड़बड़ी करता है। मिलने वाले यूनिट में भी मनमाने ढंग से कटौती करता है। साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेता है। 

 

इसके अलावा कोटेदार सर्फ और नमक जबरन अधिक मूल्य पर देता है। इस सबका विरोध करने या मना करने पर राशन भी नहीं देता है। जिसके कारण मजबूर होकर अधिक मूल्य पर कम राशन और सर्फ व नमक ग्रामीणों को खरीदना पड़ता है।

जिला आपूर्ति अधिकारी से शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से फुला देवी, राजमती देवी, सुनीता देवी, तारा देवी, प्रमोद, सतीश, राकेश, रामपति, रामसुमेर, मुराती, अंगद आदि रहे। वहीं शिकायती पत्र में इन लोगों के अलावा 46 लोगों ने हस्‍ताक्षर भी किए हैं। 










संबंधित समाचार