महराजगंज: मंदिर के सामने शौचालय बनाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, आंदोलन पर उतारु, धर्मशाला बनाने की मांग
महराजगंज जिले में एक मंदिर के सामने शौचालय बनवाने का विवादित मामला सामने आया है। मंदिर के निकट सामुदायिक शौचालय के निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
पुरन्दरपुर (महराजगंज): मंदिर के सामने शौचालय बनवाने के विवादित मामले को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत मदरहा कक्टही में स्थित मंदिर के निकट इस शौचालय का निर्माण वहां के ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिये पहुंचे लोगों को गुस्साये ग्रामीणों ने रोक लिया। स्थानीय लोग इस मामले को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में मंदिर के पुजारी समेत स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में हवन-यज्ञ, पूजा-अर्चना आदि धार्मिक कार्य होते रहते है और समय-समय पर श्रद्धालुओं का आना-जाना भी यहां लगा रहता है। इसलिये यहां शौचालय न बनाकर धर्मशाला का निर्माण कराया जाना चाहिये। ग्रामीणों ने उप-जिलाधिकारी से भी मामले की शिकायत की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे मंदिर के निकट सामूदायिक शौचालय का निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं होंने देंगे। इसके लिये वे किसी भी तरह का आंदोलन करने को भी तैयार है।
जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदरहा कक्टही में ग्राम प्रधान के द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण मंदिर के समीप कराया जा रहा है। शौचालय निर्माण होने से मंदिर के पुजारी सहित समस्त ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान का प्रयोग यज्ञ हेतु किया जाता है। जबकि गांव के ही दो व्यक्तियों के देखरेख में आज कुछ लोग निर्माण कार्य के लिए आए थे। जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से ग्रामीणों के द्वारा किया गया है।
ग्रामीणों के उग्र विरोध के बाद मौजूदा समय में शौचालय निर्माण का कार्य को रोक दिया गया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण मंदिर वाले जगह को छोड़कर किसी अन्य जगह करा दिया जाए और मंदिर के समीप धर्मशाला का निर्माण करा दिया जाए।