DN Exclusive: फतेहपुर में शौचालय निर्माण में बड़ा घोटाला.. टैंक बिना बने शौचालयों में लकड़ी और कबाड़
हाल ही में फतेहपुर के हसनापुरा सानी गांव ने देश भर में सुर्खियां बटोरी थी, जिलाधिकारी आंजनेय कुमार जिले के हर गांव को हसनापुरा की तरह खुले में शौच मुक्त बनाने में जुटे हैं, लेकिन कुछ गलत लोगों के कारण प्रशासन के इस प्लान को पलीता लगाया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक खास तहकीकात में यहां शौचालय निर्माण में बड़ी अनियमितता और घोटालेबाजी उजागर हुई है..