

मारवाड़ी युवा मंच शाखा आनंदनगर द्वारा कोरोना लॉक डाउन होने के कारण गरीब एवं प्रतिदिन मजदूरी कर कर अपना जीवन यापन करने वाले मजदूरों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।
महराजगंज: मारवाड़ी युवा मंच शाखा आनंदनगर द्वारा कोरोना लॉक डाउन होने के कारण गरीब एवं प्रतिदिन मजदूरी कर कर अपना जीवन यापन करने वाले मजदूरों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। युवा मंच शाखा आनंदनगर के अध्यक्ष विशाल बागला ने कहा कि इस ददुख की घड़ी में हमारा मंच आम लोगो के साथ है।
प्रधानमंत्री के लॉक डाऊन की घोषणा के उपरान्त मेरा संगठन जरूरत मंद लोगो को भोजन करा रहा है,शाखा के सयोजक महेश खेतान ने कहा कि लॉकडाउन के कारण मुंबई, दिल्ली,बंगलौर जैसी जगहों से आये लोगो को हमारी संगठनभोजन करा रही है, हमारी संस्था रोजाना 400 लोगो को निशुल्क भोजन करायेगा, ये संस्था लॉक डाउन के पहले दिन से ही लोगो की सेवा कर रहा है।
प्रशासन से अनुमति मिलते ही संस्था के मोहित बागला, सुरेश खेतान, अंकित अग्रवाल, रोहित सरावगी, राजेश वर्मा सहित अनेक नौजवान साथी आपस में मिलकर भोजन का प्रबंधन किया है। उपजिलाधिकारी फरेन्दा व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा की उपस्थिति में नगर के दक्षिणी बाईपास पर दिल्ली से आने वाली बसों के यात्रियों को भोजन वितरण किया गया है।संस्था के इस कार्य की प्रशंसा पूरे नगर में की जा रही है।