महराजगंज: बांध मरम्मत के दौरान पलटा ट्रैक्टर, पूर्व प्रधान के बेटे की मौत

महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के डोमरा-जर्दी बांध मरम्मत के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से पूर्व प्रधान हरखूरा रामबचन के लड़के जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2018, 4:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज:पनियरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम औरहिया के  डोमरा-जर्दी बांध पर मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें पूर्व प्रधान हरखूरा रामवचन के लड़के जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई ।

 ट्रैक्टर पलटने के बाद मौके पर मौजूद लोग

 

जानकारी के मुताबिक जर्दी डोमरा नदी के बँधे पर मरम्मत का काम हो रहा था। 

ट्रैक्टर पलटने से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत, मौके पर भारी भीड़

 

उस टैक्टर पर तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि टैक्टर जितेंद्र ही चला रहा था। 

टैक्टर पलटने की स्थिति को देख दो लोगों ने कूद कर अपनी जान बचा ली जबकि जितेंद्र  की टैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है । 

Published :