महराजगंज: एसबीआई मिनी ब्रांच में होती रही चोरी, सोती रही पुलिस
महराजगंज के पनियरा थानाक्षेत्र में पुलिस चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर चोरों ने गांगी बाजार में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया। चोरों के बढ़ते आतंक से व्यापारियों में खासा रोष है, उनका कहना है कि पुलिस चौकी के पास चोरी होने से पुलिस की लापरवाही की पोल भी खुलती है।