महराजगंज शासन के निर्देश पर नपा में चला अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी नगर में दुकानदारों में हड़कंप

महराजगंज जिले के नगरपालिका सिसवा कस्बे में रोड के आगे ठेला, टिनसेट द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर शासन का बुल्डोजर चला है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2022, 6:44 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): शासन के निर्देश पर गुरुवार की दोहपर नगरपालिका सिसवा कस्बे में रोड़ के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा व नायब तहसीलदार नवीन निश्चल के नेतृत्व में नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा नगर में हुए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटाकर मुक्त किया गया। है। जिससे नगर में हड़कंप मच गया।

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाही करते एसडीएम

उत्तर प्रदेश में अवैध तरीकें से किए गए अवैध अतिक्रमण के प्रति प्रशासन सख्त हो चुका है। जिसकों लेकर गुरुवार की दोहपर महराजगंज जिले के नगरपालिका सिसवा कस्बे में रोड के आगे ठेला, टिनसेट द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर निचलौल एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा व नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी के मौजूदगी में नपा के कर्मचारियों द्वारा व जेसीबी लगाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया। जिससे नगर में दहशत का माहौल बन गया।

साहब छोड़ दीजिए हम अपनी दुकान हटा लें रहे है

नगरपालिका परिषद के एक दुकानदार ने साहब के सामने हाथ जोडकर मिन्नत मांगता रहा कि साहब इस वक्त छोड़ दे हम अपना टीनशेड हटवा ले रहे है लेकिन साहब ने फरियादी की एक नया सुनी।

ठेले व रेहड़ी वालो को दी गई चेतावनी

नगरपालिका परिषद के सड़को पर ठेले व रेहड़ी लगाने वालों को  चेतावनी देते हुए कहा गया कि सडक पर जाम लगा तो चालान कर दिया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामदुलारे यादव लेखपाल अखिलेश सिंह नगर चौकी प्रभारी अमित सिंह विनोद गुप्ता भारतीय दुर्गा प्रसाद सहित नगरपालिका परिषद के आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Published : 

No related posts found.