महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग के छपवा टोल पर आज से वसूली शुरू
गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर आज सुबह 8 बजे से नौतनवां के पास छपवा टोल प्लाजा पर वाहनों से टैक्स की वसूली शुरू हो गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में एनएचएआई के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में टोल की वसूली शुरू कराई गई। इस सड़क का निर्माण एनएच की देखरेख में टीएनसी इंफ्रास्ट्रक्चर ने कराया है।
महराजगंज: जिले के थाना नौतनवा क्षेत्र के पास मुड़िला से गोरखपुर-सोनौली अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है। इसी इलाके के छपवा में आज टोल प्लाजा शुरू हो गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में एनएचएआई के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में टोल की वसूली शुरू कराई गई।
इस सड़क का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की देखरेख में टीएनसी इंफ्रास्ट्रक्चर ने कराया है। अब से यहां से गुजरने वाले वाहनों को टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें |
पुरंदरपुर में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, गंभीर धाराएं लगाकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें पूरी क्राइम कुंडली
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपवा टोल का ठेका अभी कोलकाता की फर्म टॉपलाइन को दिया गया है। टोल वसूली के लिए इस कंपनी से तीन माह के लिए अनुबंध किया गया है। इस कारण वहां पर अभी सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी नहीं हो पाई हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी में 17 PPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, बने IPS, देखिये पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने गोरखपुर-सोनौली मार्ग किया जाम, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुला जाम
इस टोल वसूली केंद्र पर एंबुलेंस, क्रेन के साथ अन्य कई सुविधाएं आवश्यक हैं। हालांकि फिलहाल दोनों की कोई व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में एनएचआई के परियोजना प्रबंधक प्रदीप श्रीवास्तव बताते हैं कि अभी अस्थाई रूप से कोलकाता की फर्म को टोल टैक्स को वसूलने की जिम्मेदारी दी गई है। वसूली के लिए स्थाई फर्म आने पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।