Maharajganj: विधानसभा चुनाव के लिए कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू, देखिए कैसी हैं तैयारियां

विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के अंतर्गत चार फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 February 2022, 6:37 PM IST
google-preferred

महराजगंजः विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, कल से पर्चे बिकने भी शुरू हो जाएंगे। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रखा गया है।

नामांकन के दौरान जिस विधानसभा का पर्चा दाखिल प्रत्याशी करेंगे उस तहसील के एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहेंगे।  

नामांकन कक्ष

596 गाड़ियां सम्पन्न कराएंगी विधानसभा चुनाव, 250 से 300 गाड़ियों का पुलिस विभाग का बढ़ सकती है अतिरिक्त डिमांड

विधानसभा चुनाव 2022 को सम्पन्न कराने में जिलाप्रशासन ने एआरटीओ विभाग से 596 गाड़ियों को लगाई हैं। जिसमें सदर विधानसभा में 37 बस,25 मिनी बस, 30 ट्रक, कुल 92 वाहन, पनियरा विधानसभा में 52 बस,27मिनी बस, 13 ट्रक,कुल 92 वाहन, नौतनवा विधानसभा में 73 बस,41 मिनि बस, कुल 114 वाहन, फरेंदा विधानसभा में बस 55, मिनी बस 13, ट्रक 6,मैजिक/बोलेरो 9 कुल 83 वाहन, तो वही सिसवा विधानसभा में 59 बस,18 मिनी बस,ट्रक 6, मैजिक/बोलेरे 8 कुल 91 वाहन विधानसभा चुनाव संपन्न कराएंगे। इन सब के अलावा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 124 वाहन लगने हैं।