Maharajganj News: महराजगंज में दिखा सड़क हादसे का ऐसा खौफनाक मंजर; मामला जान उड़ जाएंगे होश

यूपी के महराजगंज में फिर एक बार भीषण सड़क हादसे का खौफनाक मंजर दिखा। जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। ऐसे में जानते हैं डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों ने शासन प्रसाशन की नींद उड़ा कर रख दी है। जहां इसी कड़ी में एक और बड़ा हादसा जुड़ गया है। चलिए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में।  

यह है पूरा मामला 

रायबरेली के महराजगंज में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय साइकल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवगढ़ क्षेत्र के पूरे मुल्हि मजरे सीवन निवासी रतीपाल पिता चन्नू के रूप में हुई है।

घटना उस समय हुई जब रतीपाल सब्जी खरीदने के लिए कोटवा थाना महराजगंज बाजार जा रहे थे। कोटवा चौराहे से पहले एक अज्ञात बाइक सवार ने उनकी साइकल को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाया गया। डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिवार में दो बेटे और चार बेटियां हैं। दोनों बेटे शहर में नौकरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रतीपाल की मौत से उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Published :