महराजगंज: नदी में डूबने वाला है नौतनवा का शवदाहगृह, दर्ज़नों गांवों के लोग मुसीबत में, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत रजापुर गांव के पास रोहिणी नदी के किनारे अमहवा घाट पर शवदाह गृह बना हुआ है। जो कटान के कारण नदी में गिरने के कगार पर है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



लक्ष्मीपुर (महराजगंज): नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत रजापुर गांव के पास रोहिणी नदी के किनारे अमहवा घाट पर शवदाह गृह बना हुआ है। जो कटान के कारण नदी में गिरने के कगार पर है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नौतनवा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रोहिणी नदी पर बना पुल, जनता भुगत रही खामियाजा, देखिये ग्राउंड जीरो से LIVE रिपोर्ट

गांव के ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यहां अमहवा घाट पर शवदाह गृह करीब 2 साल पहले बना है। नदी के किनारे ठोकर नहीं बनाने से कटान के कारण शवदाह गृह नदी मे ढहने के कगार पर है। गांव के लोगों ने बताया कि अगर मानक के अनुसार निर्माण किया गया होता तो ऐसी स्थिति नहीं होती। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नौतनवा में नदी के कटान में बहकर श्मशान घाट के किले ने तोड़ा दम, गहराया अंतिम संस्कार का संकट, जानिये पूरा अपडेट

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यहां दर्ज़नों गांवों के लोग शव लेकर अंतिम संस्कार को आते है,पर इस समय खुले मे अंतिम संस्कार करने को मजबूर है। यहा बैठने की भी कोई वयवस्था नहीं है जिससे लोगों को अंतिम संस्कार मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से लोग बरसात के दिनों में भी खुले मे अंतिम संस्कार करने को मजबूर है। 










संबंधित समाचार