महराजगंज: नगर पंचायत के नोटिस ने उड़ाई गरीबों की नींद, आशियाने पर बुलडोजर कार्यवाही की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे प्रशासन के बुलडोजर के नाम पर अब गरीबों की नींद उड़ाई जा रही है। महराजगंज जिले के फरेंदा खुर्द में भी नगर पंचायत में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

फरेंदा खुर्द के लोगों को बुलडोजर कार्यवाही का नोटिस (फाइल फोटो)
फरेंदा खुर्द के लोगों को बुलडोजर कार्यवाही का नोटिस (फाइल फोटो)


फरेंदा (महराजगंज): प्रदेश में अवैध अतिक्रमण पर चल रहे प्रशासन के बुलडोजर ने अब गरीबों की नींद उड़ानी भी शुरू कर दी है। महराजगंज जिले के फरेंदा खुर्द में अब नगर पंचायत ने कुछ गरीब लोगों को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस जारी होने से यहां के गरीब लोग हैरान-परेशान हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 300 मीटर अवैध कब्जा हटाया गया, अतिक्रमणकारियों में दहशत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नगर पंचायत आनंद नगर के अधिशासी अधिकारी द्वारा विस्तारित क्षेत्र में शामिल ग्राम सभा फरेंदा खुर्द में 15 ग्रामीणों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसके साथ उन्हें नगर पंचायत द्वारा चेतावनी दी गई हैं कि वो लोग 15 दिनों के अंदर अपना घर खाली कर दें, नहीं तो 15 दिनों के बाद बुलडोजर लगाकर उनके घरों को धराशाई कर दिया जाएगा। 

नगर पंचायत द्वारा दिए गए नोटिस और चेतावनी के बाद पूरे इलाके में इस बात की चर्चा की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पूर्व बीजेपी ने बुलाई नगर पालिक परिषद की बैठक

नोटिस पाए लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ क बताया कि ‘हम लोगों के पूर्वज उक्त भूमि पर रहते थे और आज तक हम लोग रहते हुए आ रहे हैं वर्तमान समय में अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत आनंद नगर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा हमें परेशान किया जा रहा है।” 










संबंधित समाचार