

त्रिमोहानी नदी में गुरूवार को गिरी जीप के तलाश में लगातार खोजबीन करने और व्यापक सर्च अभियान चलाने के बाद भी लापता चालक का पता नहीं चल सका। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
महराजगंज: त्रिमोहानी नदी में गुरूवार को गिरी हंटर जीप हादसे में लापता चालक अरमान का 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। मामले को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
हादसे के दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस समेत एनडीआरएफ और पीएसी की टीम ने एक बार अपना सर्च अभियान शुरू किया।
दिनभर लापता जीप के चालक की तलाश में लगातार खोजबीन करने और व्यापक सर्च अभियान चलाने के बाद भी NDRF औऱ PAC की टीम के हाथ कुछ नहीं लग सका। आखिरकार शुक्रवार शाम को सर्च अभियान खत्म कर दिया गया।
लापता चालक के पिता दद्दन ने उसके दोस्तों पर अपने बेटे अरमान की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस बाबत दद्दन पुलिस को भी एक तहरीर दी है।
हालांकि फरेन्दा थाने के सीओ ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि दद्दन द्वारा की गयी शिकायत उनके संज्ञान में नहीं है। बहरहाल, अरमान के लापता होने का रहस्य अब और भी गहरा गया है और मामले में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
No related posts found.