महराजगंज: हंटर जीप हादसे में लापता चालक का पता नहीं, NDRF-PAC टीम ने रोका सर्च अभियान, देखिये वीडियो..
त्रिमोहानी नदी में गुरूवार को गिरी जीप के तलाश में लगातार खोजबीन करने और व्यापक सर्च अभियान चलाने के बाद भी लापता चालक का पता नहीं चल सका। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
महराजगंज: त्रिमोहानी नदी में गुरूवार को गिरी हंटर जीप हादसे में लापता चालक अरमान का 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। मामले को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
हादसे के दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस समेत एनडीआरएफ और पीएसी की टीम ने एक बार अपना सर्च अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में सड़क हादसा, नौतनवा एसओ व ड्राइवर गंभीर, मेडिकल रेफर, सोनौली कोतवाल भी घायल
दिनभर लापता जीप के चालक की तलाश में लगातार खोजबीन करने और व्यापक सर्च अभियान चलाने के बाद भी NDRF औऱ PAC की टीम के हाथ कुछ नहीं लग सका। आखिरकार शुक्रवार शाम को सर्च अभियान खत्म कर दिया गया।
लापता चालक के पिता दद्दन ने उसके दोस्तों पर अपने बेटे अरमान की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस बाबत दद्दन पुलिस को भी एक तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत
हालांकि फरेन्दा थाने के सीओ ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि दद्दन द्वारा की गयी शिकायत उनके संज्ञान में नहीं है। बहरहाल, अरमान के लापता होने का रहस्य अब और भी गहरा गया है और मामले में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।