महराजगंज: 83 प्रतिशत लोगों का मत, लॉकडाउन में सांसद पंकज चौधरी ने नहीं निभाया अपना कर्तव्य

शिवेन्द्र चतुर्वेदी/शुभम खरवार

देश के लोकप्रिय राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ ने एक ऑनलाइन सर्वे किया है “क्या आपको लगता है सांसद पंकज चौधरी ने लॉकडाउन में अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभायी है?” 24 घंटे तक चले इस पोल में बड़ी संख्या में खुलकर लोगों ने अपनी राय जाहिर की। सर्वे का नतीजा बेहद चौंकाने वाला सामने आया है। पूरी खबर:

सर्वे का नतीजा
सर्वे का नतीजा


महराजगंज: पूरा देश इस समय कोरोना जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस जंग से लड़ रहा है और जनता का सहयोग कर रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच है कि जनप्रतिनिधि भी अपने दायित्वों को समझें और जनता के बीच रहकर उनके दुख-दर्द को कम करने की कोशिश करें। 

यह भी देखें: केन्द्रीय मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने किया डाइनामाइट न्यूज़ का iOS App लांच

इसी सवाल के साथ देश के लोकप्रिय राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ ने एक ऑनलाइन सर्वे किया है “क्या आपको लगता है सांसद पंकज चौधरी ने लॉकडाउन में अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभायी है?” 

क्या आपको लगता है सांसद पंकज चौधरी ने लॉकडाउन में अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभायी है?

Posted by डाइनामाइट न्यूज़ महराजगंज on Friday, 1 May 2020

दो मई को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर शुरु हुए 24 घंटे के इस पोल में 3 हजार 2 सौ 38 लोगों ने अपने मत दिये। हैरान करने वाली बात यह है कि 83 फीसदी लोगों ने सांसद पंकज चौधरी के खिलाफ वोट देते हुए माना कि लॉकडाउन में सांसद ने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन नहीं किया है। 17 फीसदी लोगों ने सांसद के पक्ष में मत दिया। 

यह भी देखें: यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने डाइनामाइट न्यूज़ को दी शुभकामनाएं

वोटों की संख्या के लिहाज से देखें तो करीब 40 दिन से लॉकडाउन में कोरोना से जंग झेल रहे 2 हजार सात सौ लोगों ने सांसद के खिलाफ और मात्र 538 लोगों ने उनके पक्ष में अपनी राय जाहिर की। 

इस सर्वे पर सांसद पंकज चौधरी से उनकी प्रतिक्रिया और उनके द्वारा जनता के लिए किये गये प्रयासों के बारे में जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने कई बार कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। यदि सांसद अपना पक्ष देते हैं तो हम जनता के सामने लेकर आयेंगे। सांसद अपना पक्ष डाइनामाइट न्यूज़ के आधिकारिक ई-मेल आईडी INFO@DYNAMITENEWS.COM पर भेज सकते हैं।   
 










संबंधित समाचार