महराजगंज में आधा दर्जन से ज्यादा बीडीओ और 8 एपीओ मनरेगा का तबादला, जानिए किसको किस ब्लॉक में मिली तैनाती

महराजगंज में आज बड़े लेबल पर खण्ड विकास अधिकारियों और एपीओ मनरेगा का तबादला किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए किस बीडीओ और किस एपीओ को मिला कौन सा ब्लॉक

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2022, 8:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में शुक्रवार को बड़े स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों और एपीओ मनरेगा का तबादला किया गया।

सीडीओ ने जनपद के 7 बीडीओ और 8 एपीओ मनरेगा समेत कुल 15 लोगों का तबादला किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चंद्रशेखर कुशवाहा को सदर ब्लॉक से निचलौल, अमरनाथ को फरेंदा से लक्ष्मीपुर, स्वेता मिश्रा को बृजमनगंज से फरेंदा, लक्ष्मण चतुर्वेदी को परतावल से सदर, मनोज लाल श्रीवास्तव को धानी से परतावल, योगेंद्र त्रिपाठी को लक्ष्मीपुर से बृजमनगंज, ओमप्रकाश गुप्ता को निचलौल से धानी बीडीओ बनाकर भेजा गया है। 

इसके अलावा 8 एपीओ मनरेगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

शशिकांत बृजमनगंज से नौतनवा

अंकित लाल नौतनवा से फरेंदा

सौरव चौधरी घुघुली के साथ मनरेगा सेल का अतिरिक्त प्रभार 

सुनील तिवारी परतावल से धानी

दिलीप गौतम फरेंदा से परतावल

शिवेंद्र सिंह सूर्यवंशी निचलौल के साथ अतिरिक्त प्रभार मिठौरा

रविन्द्र बहादुर सिंह धानी से सदर

शिव प्रकाश सिंह मिठौरा से बृजमनगंज

Published : 

No related posts found.