महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक की महिला ग्राम प्रधान के लगाया बदसलूकी का आरोप, जानिये क्या हुआ तहरीर देने पर
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक की सिसवनिया विशुन गांव में महिला प्रधान के साथ कथित तौर मारपीट की कोशिश का मामला सामने आया है। महिला प्रधान ने थाने में तहरीर भी दे दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पुरंदरपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक की सिसवनिया विशुन गांव में महिला प्रधान के साथ कथित तौर मारपीट की कोशिश का मामला सामने आया है।
विशुन गांव की महिला प्रधान ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके गांव में बीते 20/6/023 को दो पक्षों मे मारपीट हो गई थी। इसकी घटना की सूचना पाकर महिला ग्राम प्रधान मूराति देवी मौके पर पहुंची तभी गांव के कुछ लोगों ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए, उसे मारने पीटने के लिए दौड़ा लिया किसी तरह पीड़िता ने अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में प्रधान संघ अध्यक्ष चुनने को लेकर खड़ा हुआ हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस
पीड़िता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, उसने पुरंदरपुर थाने में तहरीर दे दी है, लेकिन उस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं इस मामले में पुरंदरपुर के एसओ ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि 20/6/23 को गांव मे. दो पक्षों मे विवाद हुआ था। जिसमें तहरीर मिली थी, ये मामला भी उसी से जुड़ा है। अभी इस पर विवेचना चल रहीं है, जांच पड़ताल कर आगे कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः आजादी के बाद टोलेवासियों के घर रोशनी से होंगे जगमग