महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास के कई लाभार्थी मिले अपात्र, पढ़िये पूरी जांच रिपोर्ट

डीएन संवाददाता

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के जंगल गुल्हरिया मे प्रधानमंत्री आवास में धांधली की शिकायत पर DPRO यावर अब्बास जांच करने गांव पहुंचे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक के जंगल गुल्हरिया मे प्रधानमंत्री आवास में धांधली की शिकायत पर DPRO यावर अब्बास जांच करने गांव पहुचे, और खुद स्थलीय सत्यापन किया। 

बता दें कि जंगल गुल्हरिया मे अपात्रों को आवास देने की शिकायत गांव निवासी एक व्यक्ति ने किया था, जिसके बाद टीम के साथ DPRO ने  गांव मे सूची के आधार पर सत्यापन किया।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के पैसे खाने वाले ग्राम प्रधान की जांच शुरू

DPRO यावर अब्बास ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि प्रधानमंत्री आवास मे धांधली की शिकायत मिली थी जिसके बाद जंगल गुल्हरिया मे स्थलीय सत्यापन किया गया, प्रथम दृष्टया तो ये पाया गया जिसने शिकायत किया था। उसने गांव में स्वीकार किया कि उसने शिकायत की ही नहीं, उसका नाम लिखकर किसी और ने शिकायत की थी। 

दूसरा सूची के आधार पर प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों की जांच की गई जिसमें कुछ अपात्र मिले है, कल जांच रिपोर्ट उच्चधिकारियों को सौंपी जाएगी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: लक्ष्मीपुर में देशी जुगाड़ से चल रहा सरकारी हैंडपंप, जिम्मेदारों बेखबर










संबंधित समाचार