

एक सिरफिरे ने पुलिस पर ही असलहा तान दिया है। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
महरजगंज: जिले में सोनौली थाना क्षेत्र में लड़की को परेशान करने के आरोपी युवकों को पकड़ने गई पुलिस पर मनबढ़ युवक ने असलहा तान दिया जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा कस्बे की रहने वाली एक युवती व उसके परिजनों पर आरोपी युवक शादी करने का दबाव बनाता था। लड़की के मना करने पर वह उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था और धमकी भी दे रहा था, जिससे आजिज आकर युवती व उसके परिजनों ने पुलिस से शिकायत किया था।
आरोपी युवक नौतनवा कस्बे का टाइगर उर्फ सोनू है वह सोनौली में गोदाम लेकर अपना काम करता है। लड़की के परिजनों की तहरीर पर सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने एक टीम बनाकर लड़की के परिजनों से मुलाकात के बहाने उसे दबोचने का प्लान बनाया।
शुक्रवार की सुबह सोनौली के गांधी चौक के पास परिजनों ने उसे बुलाया, आरोपी युवक आया तभी पास में खड़े पुलिस वालो ने ज्योहि उसे दबोचने की कोशिश की आरोपी युवक ने पुलिस पर ही असलहा तान दिया, आरोपी युवक के तेवर देख पुलिस के होश उड़ गए, कस्बे में अफरा तफरी का माहौल हो गया, इसके बाद मनबढ़ युवक असलहा लहराते हुए फिल्मी स्टाइल मे फरार हो गया, इसके साथ रहे दूसरे युवक को पुलिस ने लोगो की सहायता से पकड़ लिया। मामले में लड़की के पिता ने थाने में तहरीर दिया है। फिलहाल पुलिस अपने बचाव में पुलिसकर्मी पर असलहा ताने जाने की बात झूठ कह रही है, एक युवक इकबाल निवासी नौतनवा को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस मुख्य आरोपी टाइगर उर्फ सोनू की तलाश में सरगर्मी से लगी है।
इस मामले में सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा है।