महराजगंज: कमिश्नर के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, लैब टेक्नीशियन सस्पेंड, CMO समेत कइयों को कड़ी फटकार

मंडलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एनजी के निरीक्षण के दौरान आज महराजगंज स्वास्थ्य विभाग की कई लापरवाही उजागर हो गई। कमिश्नर ने लैब टेक्नीशियन को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया जबकि CMO समेत कइयों को कड़ी फटकार लगाई। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2021, 4:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में मंडलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एनजी के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग में बड़ी लापरवाही उजागर हुई। लापरवाही को लेकर नाराज मंडलायुक्त ने सीएचसी लैब टेकनिशियन को सस्पेंड कर दिया जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक का एक हफ्ते का वेतन बाधित करने का आदेश दिया।

 निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर कमिश्नर ने सीएमओ  समेत कई अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और भविष्य के लिये सचेत रहने की भी चेतावनी दी। 

फरेंदा सीएचसी का उपस्थिति रजिस्टर चेक करते कमिश्नर

वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद उपस्थिति रजिस्टर को भी वे अपने साथ ले गए। आयुष्मान भारत कार्ड का रजिस्टर उपलब्ध न होने पर मंडलायुक्त ने काफी नाराजगी जताई और अधिकारियों एवं अधीक्षक को फटकार भी लगाई। 

इस मौके पर मंडलायुक्त पैथोलॉजी कक्ष में पहुंचे, जहाँ पानी-पानी हुआ था। कमिश्नर ने लैब टेक्नीशियन को फटकार लगाते हुए सस्पेंड कर दिया। साथ ही इन सभी कमियों को समय से दूर न करने तथा समय-समय पर मॉनिटरिंग न करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक का एक हफ्ते का वेतन रोक दिया। 

No related posts found.