महराजगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच शराब की नीलामी सम्पन्न, निष्पक्षता को लेकर आवेदकों के मन में आशंका

डीएन ब्यूरो

जिले में 275 देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। आवेदकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे। आवेदकों की भारी भीड़ मौजूद थी जो नीलामी के पीछे के 'खेल' को लेकर आशंकित थी।

शराब टेंडर प्रक्रिया के लिए आवेदकों की भारी भीड़ जुटी
शराब टेंडर प्रक्रिया के लिए आवेदकों की भारी भीड़ जुटी


महराजगंज: जिले के 275 देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी। कलेक्ट्रेट परिसर में आवेदकों की भारी भीड़ जुटी थी। प्रक्रिया को शांति पूर्ण तरीके के सम्पन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। एसपी आरपी सिंह ने खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, एसपी रहे मौजूद

 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: शराब की ऑनलाइन लाटरी सिस्टम फेल, आवेदक बोले- सरकार की साजिश या हैकर्स की करतूत

शराब टेंडर प्रक्रिया के लिए आवेदकों का जमावड़ा

 

गौरतलब हो कि यह टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन लाटरी सिस्टम के जरिये होनी थी। पहले इसकी तिथि 8 मार्च को निराधित की गई थी लेकिन ऑनलाइन लिंक (यूआरएल) नहीं मिलने से उस दिन टेंडर प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी। 










संबंधित समाचार