महराजगंज: शराब की ऑनलाइन लाटरी सिस्टम फेल, आवेदक बोले- सरकार की साजिश या हैकर्स की करतूत

महराजगंज जिले के 275 देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों का ऑनलाइन लाटरी सिस्टम के तहत आवंटन होना है, लेकिन साइट का लिंक नहीं मिलने से आवेदकों में भारी आक्रोश है। सरकार व प्रशासन कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के आरोप भी लगाये जा रहे है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2018, 1:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के 275 देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों का ऑनलाइन लाटरी सिस्टम के तहत आवंटन होना है, लेकिन इसका लिंक (यूआरएल) नहीं मिलने से यहां जुटे आवेदकों में भारी आक्रोश है। माना जा रहा है कि साइट के हेक होने के कारण यह समस्या पैदा हुई। सरकार व प्रशासन कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के आरोप भी लगाये जा रहे है।

जिला प्रशासन काफी देर से मामले को सुलझाने में लगा हुआ है, लेकिन इसमें अधिकारियों को कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है, जिस कारण आवेदकों  का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।

मौके पर मौजूद सुरक्षाबल

 

आवंटन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में आवेदकों की भारी भीड़ लगी है। ऐसी जानकारी सामने आयी है कि ऑनलाइन लाटरी सिस्टम की साइट लखनऊ से हैक हो गयी, जिस कारण आवंटन की प्रक्रिया बाधित हो गयी है। कलेक्ट्रेट परिसर में असमंजस की स्थिति है। आवेदकों में अफरा-तफरी का माहौल है। जिलाधिकारी के ऑफिस में डीएम और एसपी भी साईट खुलने का इन्तजार कर रहे है।

कुछ आवेदकों का आरोप है कि सरकार व प्रशासन कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाना चाहता है इसलिये आवंटन को जाबूझकर लटकाने का प्रयेस किया जा रहा है। 

Published : 

No related posts found.