महराजगंज: सरकारी योजनाओं को PWD के अफसर लगा रहे बट्टा, लेहड़ा मंदिर मार्ग गड्ढों में तब्दील, ग्रामीणों का प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

सरकारी योजनाओं खासकर सड़क निर्माण पर PWD के अफसर ही बट्टा लगा रहे हैं। अफसरों की लापरवाही से जनपद के सुप्रसिद्ध लेहड़ा मंदिर को जोड़ने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिसके खिलाफ आज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: सरकारी योजनाओं और वादों पर पीडब्लूडी विभाग के अफसर ही पलीता लगाने में जुटे हैं। पीडब्लूडी समेत विभागीय अफसरों की लापरवाही के कारण जनपद के सुप्रसिद्ध माता लेहड़ा मंदिर को जोड़ने वाली सडक पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। मंदिर मार्ग के जर्जर होने के कारण स्थानीय जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गाँव के नाराज लोगों ने आज इसी मामले को लेकर पीडब्लूडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

सरकार एक तरफ दावे कर रही हैं कि उत्तर प्रदेश में एक दिन में सैकड़ों किलोमीटर रोड़ निर्माण हो रहा है। सरकार इसके लिये प्रयास भी कर रही है लेकिन धरातल पर अफसरों की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है। इसी लापरवाही के कारण जिले में दर्जन भर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।

बृजमनगंज ब्लॉक के मिश्रोलिया चौराहे से मामी चौराहा होते हुए सुप्रसिद्ध माता लेहड़ा मंदिर तक जाने वाला मार्ग भी गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जर्जर मार्ग के कारण राहगीर त्रस्त हैं। बरसात में मार्ग में पूरा पानी भरा हुआ है, जिस कारण स्थानीय ग्रामीण इस मार्ग का इस्तेमामल भी नही कर पा रहे हैं।

स्थानीय लोग कई बार जर्जर मार्ग को ठीक करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब जब पानी सिर से ऊपर बहने लगा तो आज वहाँ के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मार्ग जल्द ठीक नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।










संबंधित समाचार