महराजगंज: आत्मदाह के प्रयास के बाद टूटी विभाग की कुंभकर्णी नींद, मामले पर ये काम करने में जुटा विभाग, पढ़ें पूरा अपडेट

नगर पंचायत पनियरा में कार्यदाई संस्था द्वारा कराए गए विद्युत कार्यो की शिकायत के बाद धमकी मिलने से परेशान उदयभान सिंह ने किया था आत्मदाह का प्रयास, मामले को लेकर अब जांच में जुटा विभाग। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

Updated : 9 August 2023, 5:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आत्मदाह के प्रयास के बाद टूटी विभाग की कुंभकर्णी नींद, मामले पर जानिये ये बड़ा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नगर पंचायत पनियरा में कार्यदाई संस्था द्वारा कराए गए विद्युत कार्यो की शिकायत के बाद धमकी मिलने से परेशान उदयभान सिंह ने किया था आत्मदाह का प्रयास, मामले को लेकर अब जांच में जुटा विभाग

महराजगंज: जनपद में नगर पंचायत पनियरा में कार्यदाई संस्था द्वारा कराए गए विद्युत कार्यो की शिकायत के बाद धमकी मिलने से परेशान उदयभान सिंह ने आत्मदाह का प्रयास किया था। बुधवार को अधिकारियों की जांच करने टीम मौके पर पहुंची तो नगर पंचायत पनियरा में हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा खुर्द टोला नवीगंज निवासी उदयभान सिंह द्वारा नगर पंचायत पनियरा में एक संस्था के द्वारा कराए गए विद्युत कार्यों की जांच के लिए शिकायत की थी। 

उदयभान की शिकायतों के क्रम में गठित जांच टीम बुधवार को अपर एसडीएम मदन मोहन वर्मा के नेतृत्व में पनियरा पहुंची। ब्लॉक मुख्यालय के पास विद्युत पोल का फाउंडेशन और केबल की जांच की गई।

जांच टीम ने नगर पंचायत कार्यालय का गोदाम चेक किया।इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय से सभी कर्मचारी नदारद रहे। गोदाम में रखी गई सभी वस्तुओं का जांच टीम के द्वारा वीडियोग्राफी की गई। इसके बाद जांच टीम करमाहिया के पास पहुंची, यहां विद्युत पोल के लिए नए फाउंडेशन का निर्माण किया गया था। लेकिन  फाउंडेशन पर पोल नहीं लगा था। इसके बाद जांच टीम पनियरा गांव के पास गिरे विद्युत पोल के पास पहुंची जहां विद्युत पोल का फाउंडेशन और विद्युत पोल की मोटाई लंबाई  आदि का जांच  किया। प्रकाश पथ के लिए लगाए गए लोहे के सभी पोल पर स्ट्रिट लाइट नहीं लगने के मामले में अपने एक विद्युत कर्मचारी से अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने गणना करवाई। 

अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि यह जांच अभी कई दिन और चलेगा जांच के बाद ही जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल इस जांच को लेकर नगर पंचायत पनियरा में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही शिकायतकर्ता उदय भान सिंह ने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जांच टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

Published : 
  • 9 August 2023, 5:42 PM IST

Related News

No related posts found.