

महराजगंज जनपद में बृजमनगंज नगर पंचायत में आयोजित होने वाली ऐतहासिक रामलीला में लंकापति रावण का वध किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज नगर पंचायत में आयोजित ऐतहासिक रामलीला मेले में सोमवार शाम को राम व लक्ष्मण ने लंकापति रावण का वध किया। इसके साथ ही राम-लक्ष्मण सीता माता को लेकर अयोध्या नगरी पहुंचे। मंगलवार को भरत मिलाप होगा। ब्रिटिश काल से जारी इस भव्य रामलीला को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार दोपहर से ही आयोजित रामलीला की शुरुवात पूर्व भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने फीता काटकर किया। रामलीला में पात्रों ने राम, लक्ष्मण व सीता का सजीव मंचन किया।
सोमवार को लक्ष्मण व मेघनाद की लड़ाई हुई। मूर्छित लक्ष्मण के जीवन को बचाने के लिए हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी लाना, मेघनाद का वध सहित राम व रावण की कई चक्रों में लड़ाई प्रमुख रूप से मंचित की गई।
देर शाम रावण के पुतले के दहन के बाद रामलीला का समापन हो गया। जिसके बाद रामचन्द्र जी सीता मईया को लेकर अपनी बानरी सेना के साथ अयोध्या की तरफ भरत से मिलने कूच कर गए। इस दौरान आयोजित मेले में कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने पहुंचकर ने रामलीला देखी।
No related posts found.