महराजगंज के युवाओं में तेजी से प्रचलित हो रहा है कि ‘बेल्ट की पिटाई’ के साथ बर्थ डे पार्टी का चलन, जानिये पूरा माजरा

डीएन ब्यूरो

आजकल की युवा पीढ़ी हर एक चीज में एक्सपेरिमेंट कर रही है। ऐसा ही एक अजीब एक्सपेरिमेंट उनके बर्थ डे सेलिब्रेशन को लेकर सामने आ रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


कोल्हुई (महराजगंज): आजकल की युवा पीढ़ी हर एक चीज में एक्सपेरिमेंट कर रही है। ऐसा ही एक अजीब एक्सपेरिमेंट बर्थ डे सेलिब्रेशन को लेकर भी सामने आ रहा है, जिसमें लड़के बर्थ-डे के मौके पर बर्थडे ब्वॉय की बेल्ट से पिटाई करते है। यह चलन महराजगंज जनपद में भी जोर पकड़ रहा है।

‘बेल्ट की पीटाई’ के साथ बर्थ डे सेलिब्रेशन

बर्थडे के मौके पर बर्थडे ब्वॉय की केक काटने के बाद उसके दोस्त बेल्ट से जमकर पिटाई करते हैं। बर्थडे ब्वॉय की बेल्ट से ये पिटाई तब तक चलती है जब तक कि वो भाग कर दूर ना चला जाए। 

16 से 18 साल के लड़कों में ज्यादा प्रचलित

‘बेल्ट की पीटाई’ के साथ बर्थ डे सेलिब्रेशन का ये तरीका 16 से 18 साल तक लड़कों के बीच सबसे ज्यादा प्रचलित है। इन दिनों महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कई स्कूली बच्चे इस तरह से बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे मनाने के इनका ये तरीका काफी खतरनाक है।

बर्थडे पार्टी के लिए चुनी जाती है सुनसान जगह

कोल्हुई थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले कुछ स्कूली बच्चों ने बताया कि अगर किसी का बर्थडे है तो सबसे पहले दोस्त इकट्ठा होते हैं और मीटिंग करते हैं कि बर्थडे की पार्टी किसी सुनसान जगह होनी चाहिए, जहां कोई डिस्टर्ब न कर सके। लड़के बाइक से केक और बाकी समान लेकर उस जगह जाते हैं। बाइक पर ही केक रखकर उसके चारों तरफ से दोस्त खड़े हो जाते हैं।

केक काटते ही बर्थडे बॉय को बेल्ट से जमकर पीटा जाता है। इस तरह की हरकत से कई लोगों को चोट भी लग जाती है।










संबंधित समाचार