महराजगंज: टीचर सुसाइड केस में पीड़ित परिवार बोला- तीनों आरोपियों को मिले फांसी की सजा

महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करमहा में तैनात प्रधानाध्यापक शिवकुमार विश्वकर्मा की आत्महत्या के पूरा पीड़ित परिवार भारी सदमे में है। परिवार ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2022, 7:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करमहा में तैनात प्रधानाध्यापक शिवकुमार विश्वकर्मा ने शिक्षक दिवस पर आत्महत्या कर ली थी। शिवकुमार की अकाल मौत से उनका पूरा परिवार भारी सदमे में है। मृतक की लड़की ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि आत्महत्या के लिये उकसाने वाले तीनों आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का बड़ा असरः सूदखोरों के उत्पीड़न से प्रधानाध्यापक आत्महत्या मामले में तीन के ख़िलाफ़ एफआईआर

सोमवार शाम को मृतक प्रधानाध्यापक शिवकुमार विश्वकर्मा की बेटी ने डाइनामाइट न्यूज से कहा कि उनके पिता बेहद ईमानदार और अनुशासित इंसान थे। आरोपी उन पर लगातार दबाव बना रहे थे। लड़की ने अपने पिता के लिये इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज: शिक्षक दिवस पर बुरी खबर, प्रधानाध्यापक ने सूदखोरों से तंग आकर अपने ही विद्यालय में की आत्महत्या, मची सनसनी

पोस्टमार्टम के बाद शिवकुमार विश्वकर्मा का शव घर पहुंचा तो घर-परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। 

बता दें कि प्रधानाध्यापक आत्महत्या मामले में तीन लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है।

आरोपियों के नाम
1.तेज प्रताप सिंह पिता का नाम रामनारायण सिंह निवासी महदेवा थाना बृजमनगंज
2. रानू सिंह पिता का नाम कमल किशोर सिंह निवासी महदेवा थाना बृजमनगंज
3.रविन्द्र सिंह पिता का नाम सूर्यनारायण सिंह निवासी उटापार थाना उसका बाजार, सिद्धार्थनगर

(सुमित सैनी, इमरान खान और शिवेंद्र चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

No related posts found.