महराजगंज: ससुराल वालों ने की बहु को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर

महराजगंज में एक महिला को जलाने का मामला सामने आया है। आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2019, 1:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अड़बड़हवा में बुधवार को एक महिला को जलाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद महिला को आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में भर्ती करवाया गया जहाँ से उसे मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: तीसरे दिन भी जेचवी शुगर मिल गेट पर जारी भूख हड़ताल.. साथ में बैठे भूतपूर्व सैनिक

कहा जा रहा है कि पारिवारिक क्लेश के कारण घर के लोगों ने 33 वर्षीया महिला को जलाने की कोशिश की थी। इसमें सास ससुर व ननद शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: रंगदारी न देने पर पुलिस ने फुटपाथी दुकानदार को उठाया

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसी महिला की दादी धर्मा देवी की तहरीर पर सास,ससुर ननद व एक अन्य पड़ोसी के ख़िलाफ़ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर कारवाही में जुट गई है।

No related posts found.