

महराजगंज जनपद में जेएचवी चीनी मिल को चलवाने के लिए मिल कर्मचारी व गन्ना किसानों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है, इन लोगों के समर्थन में कई भूतपूर्व सैनिक भी बैठे हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
महराजगंज: जेएचवी चीनी मिल को चलवाने के लिए मिल कर्मचारी व गन्ना किसानों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही, 16000 गन्ना किसान तथा मजदूरों के समर्थन में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे नौतनवा के कई भूतपूर्व सैनिक।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: अवैध रूप से मांस की बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई.. दी गई चेतावनी
किसानों ने गन्ना भुगतान को लेकर कई बार धरना दिया तथा विशाल जुलुस निकाल कर तहसील व चीनी मिल का घेराव कर रोड जाम भी किया, लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नही निकला। भूतपूर्व सैनिक तथा उपस्थित किसानों का कहना है कि आज तक सरकार सिर्फ हम लोगों का खून चूसती आयी है। इसीलिए इतने आंदोलन के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में डेढ़ किलो गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया युवक
इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक तुलबहादुर थापा, सूबेदार ऋषिराम थापा, पूर्व सैनिक राजकुमार थापा तथा दर्जनों किसान व मजदूर उपस्थित रहे।