महराजगंज में डेढ़ किलो गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया युवक

महराजगंज पुलिस ने एक युवक को अवैध रूप से गांजा रखे हुए धर दबोचा। अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2019, 10:20 AM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल के सेंट जोसेफ्स स्कूल के पास मंगलवार की रात करीब 4:30 बजे डेढ़ किलो गांजे के साथ रंगे हाथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। सबया का रहने वाला सूरज उर्फ रामनगीना पुत्र गोरख चौधरी अंधेरे का फायदा उठाकर भागना चाहा लेकिन पुलिस ने उसके मनसूबे को नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने सिंचाई विभाग कार्यालय पर भरी हुंकार

मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अपने पूरे फोर्स के साथ अभियुक्त के इंतजार में बैठे रहे। अभियुक्त सिसवा के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था, वो जैसे ही निचलौल के सेंट जोसेफ्स स्कूल के करीब पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन वो नहीं रुका। इसके बाद पुलिस को उसपर संदेह हुआ, तभी थोड़ी दूरी पर एक कांस्टेबल ने रोड घेर कर अभियुक्त को रुकवाया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी लापरवाही, दो बीडीओ को नोटिस

अभियुक्त को हिरासत में लेकर निचलौल थाने में लाया गया जहाँ पर गांजा जब्त कर उसपर मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

No related posts found.