महराजगंज: अवैध बालू खनन ने फिर पकड़ी रफ्तार, बालू जब्त

महराजगंज में एक बार फिर अवैध बालू खनन माफियाओं का कारोबार धडल्ले से फल फूल रहा है। प्रशासन ने अवैध बालू जब्त किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 September 2024, 11:49 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में एक बार फिर अवैध बालू खनन माफियाओं का कारोबार दिखने लगा है। बिना बालू घाट आवंटित होने के बावजूद भी सरहदी इलाकों समेत कई जगहों पर अवैध बालू खनन जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार नौतनवा क्षेत्र भ्रमण के लिए कजरी चौराहे के पास पहुंचे ही थे की नदी की तरफ से ट्रैक्टर ट्रॉली पर बालू आता दिखाई दे दिया।

इस मामले में तहसीलदार द्वारा रोककर पूछताछ की गई, लेकिन लेकिन कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाने के कारण अवैध बालू को जब्त करते हुए नौतनवा पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।