महराजगंज: पैदल जा रहे पति-पत्‍नी को ट्रैक्‍टर ने मारी जोरदार टक्‍कर.. पति की मौके पर मौत, पत्‍नी की हालत गंभीर

जिले के कोल्‍हुई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर ने पैदल जा रहे पति-पत्‍नी को जबरदस्‍त टक्‍कर मार दी। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल पत्‍नी को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्‍टर चालक भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Updated : 16 June 2019, 4:17 PM IST
google-preferred

कोल्‍हुई (महराजगंज): जिले के कोल्‍हुई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर ने पैदल जा रहे पति-पत्‍नी को जबरदस्‍त टक्‍कर मार दी। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल पत्‍नी को अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्‍टर चालक भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौके पर मौत

 

हादसे के बाद माके मौजूद ग्रामीण

 

महराजगंज के कोल्‍हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी गांव से मोगलहा निवासी पति बैजनाथ और पत्‍नी पैदल ही किसी काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उल्‍टी दिशा से आ रहे ट्रैक्‍टर ने उन्‍हें जोरदार टक्‍कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पत्‍नी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले जाया गया। जहां से बाद में महराजगंज रेफर कर दिया गया। इस दौरान ट्रैक्‍टर चालक वहां से फरार हो गया। 

महराजगंज: रेलवे ट्रैक पर मिला खून से लथपथ युवक, नहीं हो सकी पहचान

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुल‍िस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक कोल्हुई थाने पर मृतक के परिजनों ने कोई लिखित तहरीर नही दी है।

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में शादी से मना करने पर जल्‍लाद पिता ने बेटी को चाकू से गोदकर नदी में फेंका

Published : 
  • 16 June 2019, 4:17 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement