महराजगंज: सरकारी योजनाओं में वित्तीय फर्जीवाड़े का खेल, ग्रामीण का धरना, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

नौतनवा विकासखंड के ग्रामसभा आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा में सरकारी योजनाओं के फंड में भारी दुरुपयोग का मामला जोर पकड़ने लगा है। पीड़ित तहसील कार्यालय पर धरने पर बैठ गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: शौचालय निर्माण, मनरेगा समेत कई सरकारी योजनाओं में वित्तीय फर्जीवाड़े का मामला तूल पकड़ने लगा है। सरकारी पैसों की बंदरबाट के इस खेल को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने लगा है। सरकारी फंड में हुए कथित फर्जीवाड़े की सही जांच न होने पर पीड़ित तहसील कार्यालय पर धरने पर बैठा। इस मामले में जिम्मेदारों से सही तरीके से जांच की मांग की जा रही है। 

मामला नौतनवा विकासखंड के ग्रामसभा आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा का है, जहां सरकारी योजनाओं में भारी दुरुपयोग का मामला सामने आया है। आज रूद्रदेव मणि त्रिपाठी ने गांव में हुवे शौचालय, मिट्टी, इंटरलॉकिंग आदि कार्यों में अनियमितता के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया।

रूद्रदेव ने इस फर्जीवाड़े के संबंध में शिकायती पत्र देने के बाद भी जांच न होने से नाराज होकर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना शुरू किया। रूद्रदेव मणि त्रिपाठी का आरोप है कि ग्राम आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा में सरकारी योजनाओं मनरेगा, शौचालय, इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण आदि योजनाओं में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा भारी अनियमितता की गई है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए कई बार ब्लॉक से लेकर जिले तक शिकायती पत्र देने के बाद भी मौके पर जांच नही की गई। एफिडेविट लगाने के बाद जिम्मेदारों को जांच मिली तो वो भी ऐसी आख्या लगा दिए है जो पढ़े जाने योग्य नहीं है। इन सब से आहत होकर रूद्रदेव ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। उनका कहना कि जब तक सही तरीके से घोटाले की जांच नही हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा।










संबंधित समाचार