महराजगंजः प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, बारीगांव पहुंचे हियुवा जिलाध्यक्ष

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव में प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू मारकर घायल कर दिया था। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हियुवा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सांत्वना व्यक्त की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 September 2024, 4:00 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव में मंगलवार की सुबह एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को चाकू मारकर घायल कर दिया था। मौके पर स्थानीय लोगों ने पकड़कर हमलावर युवक की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था।

इस मामले में हिन्दु युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय बुधवार को बारीगांव पहुंचे। पुलिस बल ने इन्हें थाने पर रोक लिया।

थाने से बातचीत के बाद इन्हें पुलिस चौकी पर ले जाया गया जहां वीडियो काल के जरिए घायल युवती लक्ष्मीना चौधरी व उसके पिता मुन्नु चौधरी से बात कराई गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से हुई बातचीत में हालचाल में पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने बताया कि घायल युवती का गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है, अब हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपी युवक नबी हसन निवासी पकडियार विशुनपुर हेमई टोला को भी जेल भेजा गया है। 

पुलिस बल भी तैनात 
पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने पुलिस चौकी पर घायल युवती की मां सोनमती व भाई निखिल से मुलाकात कर परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस बल भी तैनात है। 

Published : 
  • 25 September 2024, 4:00 PM IST

Advertisement
Advertisement