महराजगंज: सेमरा गांव में सांप्रदायिक तनाव खत्म करने की पहल

डीएन संवाददाता

महराजगंज के सेमरा शरीफ गांव में दो समुदायों के बीच हुई मारपीट के बाद उपजे सांप्रदायिक तनाव को कम करने के लिये हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसपी से मुलाकात की और गांव में शांति स्थापित करने की मांग की।

एसपी से मुलाकात के लिये आये हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता
एसपी से मुलाकात के लिये आये हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता


महराजगंज: सेमरा शरीफ गांव में दो समुदायों के बीच हुई मारपीट के बाद उपजे तनाव को दूर करने के लिये हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह से मुलाकात की और गांव में शांति स्थापित करने की मांग की।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मुख्यमंत्री की सुरक्षा समीक्षा के लिये एसपी और डीएम ने ली बैठक

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सेमरा शरीफ गांव में दो गुटों के बीच बवाल से हुई अशांति के लिये को खत्म करने के लिये उन्होंने एसपी से मुलाकात कर शांति बहाल करने की मांग की।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सीओ से अभद्रता करने वाले तीन सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित

ग्रामीण आराम से रह सकते हैं- एसपी

एसपी आर.पी. सिंह ने बताया कि गांव में अब शान्ति का माहौल है और गांव से फोर्स को भी हटा लिया गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग किसी डर की वजह गांव छोड़ कर गये थे वे लोग आराम से अपने घरों में वापस आ सकते हैं।
 










संबंधित समाचार