महराजगंज: तेज रफ़्तार ने बरपाया कहर, सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो जाने पर एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 May 2023, 10:57 AM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो जाने पर एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। 

परतावल पुलिस ने बताया कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के कप्तानगंज मार्ग मोड़ पर रविवार की रात तेज रफ्तार से जा रही दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मारे गए युवक की पहचान बरवा खास निवासी दीपक (30) के रूप में हुई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दुबे ने बताया कि घायल युवक बृजेश (32) को महाराजगंज के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

Published : 
  • 22 May 2023, 10:57 AM IST

Related News

No related posts found.