महराजगंज: आपके पास भी इस तरह आये बैंक मैनेजर का फोन तो हो जाएं अलर्ट, सावधानी बरतने के लिये पढ़ें ये रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला कोल्हुई का है। जहां एक गरीब युवक के खाते से पूरा हजारों में रूपए उठा लिये है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



कोल्हुई (महराजगंज): साइबर क्राइम शहर से लेकर गांव तक अपनी जड़े फैला रहा है। आए दिन साइबर फ्रॉड नए नए तरीकों से भोले-भाले लोगों को अपने जाल मे फंसाकर उनकी की सारी कमाई पर हाथ साफ कर लेते है।  

ऐसे ही एक ताजा मामला महराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार से सामने आया है। जहां एक ठेला लगाने वाले गरीब को साइबर ठगों के जाल में फंसकर उसके बैंक से हजारों रूपए साफ कर लिये।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: करोड़ों रूपये के साइबर क्राइम का खुलासा, फर्जीवाड़े में दो हैकर गिरफ्तार, पुलिस कप्तान से सुनिये इस आर्थिक अपराध की पूरी कहानी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोल्हुई क्षेत्र के ठेले पर अंडा की दुकान लगाने वाले राजेश भुज के खाते से साइबर ठगों ने 8000 रुपये पार कर लिये है। 

पीड़ित राजेश भुज ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 28 जून को को उसके मोबाइल पर इंडियन पोस्ट ऑफिस बैंक से एक फोन आया। फोन पर मौजूद व्यक्ति खुद को बैंक मैनेजर बता रहा था। उस व्यक्ति ने राजेश को अकाउंड अपडेट करने की बात करते हुए उसका आधार कार्ड नबंर मांगा और फोन में आया OTP मांगा। इसके कुछ देर बाद ही राजेश के इंडियन पोस्ट ऑफिस बैंक के खाते से 8000 रुपये के करीब कटने का मैसेज आया।  इसके बाद राजेश के पास फिर से उसी नंबर से फोन आया और उसने कहा कि  2000 और आपका डालो फिर सारा पैसा वापस हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शादी का झांसा देकर लड़की से बनाता रहा संबंध, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

इसके बाद युवक को अपने धोड़ाधड़ी का शक हुआ। पीड़ित युवक राजेश ने बताया कि ये  उसकी गाढी कमाई थी। 

पीड़ित राजेश ने कोल्हुई थाने और साइबर सेल में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। 
 










संबंधित समाचार