महराजगंज: कोल्हुई क्षेत्र में मातम में बदली शादी की खुशियां, भीषण आग से लाखों का सामान खाक, मवेशियों की भी मौत

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में कोल्हुई क्षेत्र के जोगियाबारी गांव में भीषण आग से ग्रामीणों में भारी दहशत और अफरातफरी रही। आग लगने से घर में रखा शादी का सामान और ग्रामीण की बाइक भी जलकर खाक हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



कोल्हुई (महराजगंज): जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी गांव में मंगलवार रात को अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में भीषण आग लग जाने से घर में रखा शादी का सामान जलकर खाक हो गया। आग के ग्रामीण की बाइक भी राख हो गई और कुछ मवेशियों की जलकर मौत हो गई। इस दौरान क्षेत्र में भारी अफरा तफरी और दहशत देखी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोल्हुई क्षेत्र के जोगियाबारी निवासी मुर्तजा के घर मे मंगलवार को दिन में लड़के की शादी थी और बुधवार को बहुभोज था। मंगलवार रात में अज्ञात कारणों से मुर्तजा की झोपड़ी में आग लग गई। 

आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल में स्थित एसएसबी कैंप से दर्जनों की संख्या में एसएसबी के जवान मदद के लिये दौड़े। एसएसबी के जवानों, ग्रामीणों और जोगियाबारी चौकी पुलिस के सहयोग से घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

इस घटना में झोपड़ी में रखा एक मोटरसाइकिल और पम्पिंग सेट और मवेशियों सहित लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुवावजे दिलाने की मांग की है।










संबंधित समाचार