महराजगंज: फरेंदा में घर के अंदर फंदे से लटका मिला बालिका का शव, परिवार में छाया मातम

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरातगाढ़ा में एक बालिका का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 7:05 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा बरातगाढ़ा के टोला रेहरवा में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ एक बालिका का शव मिला है।

सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जांच-पड़ताल में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम सभा बरातगाढ़ा के टोला रेहरवा निवासी मुनीराम की 15 साल बेटी रूबी का शव मगंलवार सुबह कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुनीराम की पहली पत्नी कमलावती की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी, रूबी पहली पत्नी की बेटी थी। मुनीराम देश के बाहर नौकरी करते है, फिलहाल वो अभी भारत में नहीं है। 

किशोरी के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। 

इस सम्बंध में फरेंदा थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।