महराजगंज निकाय चुनाव: जानिये परतावल नगर पंचायत के सियासी समीकरण और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का चुनावी एजेंडा

नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। प्रत्याशी अपनी प्राथमिकताओं को लेकर जनता के बीच में पहुँच रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए क्या है प्रत्याशियों का चुनावी एजेंडा और जनता की राय

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2023, 7:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: परतावल में पहली बार नगर पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। नामांकन भरने के बाद प्रत्याशी पूरे दम-ख़म के साथ प्रचार में जुट चुके है। परतावल नगर पंचायत अध्यक्ष के पद के लिये 13 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये हैं। इनमें 3 पार्टी प्रत्याशी तो बाकि लोग निर्दल ही ताल ठोंक रहे है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नवसृजित नगर पंचायत परतावल की कुल आबादी लगभग 15 हजार है और यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से 15 वार्डो में बंटा हुआ है। 

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी शुभलक्ष्मी सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया की उनका विजन साफ़ है।

उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना, जरूरतमंदों को पेंशन, आवास, पक्की सड़कें बनाने के साथ-साथ परतावल को आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करना उनका लक्ष्य है।

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता जायसवाल भी अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच रहीं है और जनता से सहयोग की अपील कर रही है। उनका कहना है कि वे यहां कुछ अभूतपूर्व कार्यों को करने के लिये मैदान में उतरी है। 

इसके आलावा बसपा से प्रियंका मद्धेशिया भी जनता का समर्थन पाने के लिए तमाम वादों की झड़ी लेकर जनता के बीच में पहुंच रही हैं।

पार्टी के प्रत्याशियों की अपेक्ष निर्दलों की संख्या ज्यादा है। निर्दल प्रत्याशी क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही हावी नजर आ रहे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि परतावल नगर पंचायत की कुर्सी का असली हक़दार कौन होता है और जनता इस पद पर किसको काबिज करती है। 

No related posts found.