

महराजगंज जनपद में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 5 विवादित जोड़े के मामले आये, जिसमें आपसी सहमति से सुलह कराई गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः जिले में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें पति-पत्नी संबंधित पारिवारिक विवादों की काउंसिलिंग की गई। पांच दंपत्ति को हंसी-खुशी एक साथ रहने को राजी किया गया। दोनों पक्षों द्वारा आपस में एक-दूसरे को विश्वास दिलाया गया कि वह दोनों नवजीवन की नई शुरूआत हंसी खुशी करेंगे।
एकजुट हुए जोड़े
परिवार परामर्श केंद्र में अर्चना पत्नी देवेंद्र निवासी चैनपुर थाना कोठीभार, फरजाना पत्नी इब्राहिम निवासी अमवा थाना कोल्हुई, निर्मला पत्नी अशोक निवासी सेंदुवार थाना अहिरौला जनपद कुशीनगर, पुष्पलता पत्नी अजीत यादव निवासी बासपार नूतन थाना भिटौली, संध्या देवी पत्नी रामरतन निवासी कोल्हुवाजोत थाना कोतवाली को एक साथ उनकी सहमति से राजी खुशी रहने को तैयार किया गया।