महराजगंज: नगर पंचायत आनन्दनगर के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक, जानिये क्या क्या प्रस्ताव हुए पास

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के नगर पंचायत आनन्दनगर के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक
नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक


फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनन्दनगर के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल की अध्यक्षता में किया गयी। 

अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह की उपस्थिति में नये एजेन्डे के अनुसार इस बैठक की कार्यवाही में नवनिर्वाचित सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ भाग लिया गया। नगरीय एवं विस्तारित क्षेत्रों में मूलभुत सुविधाओं जैसे पेयजल व्यवस्था, सफाई की समुचित व्यवस्था, जल निकासी हेतु नाला/नाली की व्यवस्था, सी.सी. रोड/इन्टरलाकिंग सड़क, पोखरा सुन्दरीकरण, विवाह घर का निर्माण, पथ प्रकाश एवं पार्क इत्यादि का निर्माण का प्रस्ताव नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल द्वारा रखे गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रस्ताव को जनहित में 100 करोड़ रुपए की अनुमानित कार्य योजना को सर्वसम्मत से पारित किया गया। 

इस अवसर पर सभासद ज्योति पासवान, मिथिलेश कुमार पासवान, गोरख प्रसाद,गुडिया यादव, सांवर यादव, प्रिति खटलानी, गौतम पटवा, इसरावती देवी, शान्ती देवी, अजय जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, सुभाष चौरसिया, लीलावती देवी, ऋषि चौरसिया, गौरी शंकर यादव, कैलाश यादव, मनोज जायसवाल, विशाल जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल अवर अभियन्ता सूर्य प्रताप सिंह, वेद प्रकाश गुप्त वरिष्ठ लिपिक, धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।










संबंधित समाचार