Maharajganj: चुनावी रंजिश को लेकर एक बार फिर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

महराजगंज के कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी कला में रविवार की रात वर्तमान ग्राम प्रधान के समर्थकों ने चुनावी रंजिश को लेकर गांव के एक ही समुदाय के दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 July 2021, 3:36 PM IST
google-preferred

महराजगंजः कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी कला में बीती रात वर्तमान ग्राम प्रधान के समर्थकों ने चुनावी रंजिश को लेकर गांव के एक ही समुदाय के दो पक्ष में जमकर मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने सभी घायलों को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां एक की हालत नाज़ुक होते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

बता दें कि इससे पहले भी शनिवार की शाम को भी चुनावी रंजिश में हुए मारपीट में दो लोग घायल हुए थे। जिसके बाद ग्रामप्रधान को पुलिस थाने पर लाई थी। इसी बात को लेकर रविवार की शाम को एक बार फिर से दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

शनिवार को भी हुई मारपीट

गांव में तनाव की स्थिति देख ऐतिहात के तौर पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों में इल्मी अंसारी, निजामुद्दीन, फिरोज़, शमशाद, अजमल, आमिर अंसारी और पम्मी शामिल हैं। जिसमें निजामुद्दीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में एसओ धनवीर सिंह का कहना है कि मामले में शीघ्र ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Published : 
  • 5 July 2021, 3:36 PM IST

Advertisement
Advertisement