महराजगंज: हनुमान जयंती पर सुप्रसिद्ध टिकुलहियां माता को लगा छप्पन भोग, श्रद्धालुओं की भारी भीड़

महराजगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध टिकुलहियां माता मन्दिर में शुक्रवार को श्री हनुमान जयंती के अवसर पर टिकुलहियां माता एवं श्री हनुमान जी महराज को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का विशेष भोग लगाया गया। इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने मन्दिर में पूजा पाठ भी किया और माता को लगाये गये छप्पन भोग का प्रसाद भी ग्रहण किया।

Updated : 19 April 2019, 3:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: क्षेत्र के प्रसिद्ध टिकुलहियां माता मन्दिर में शुक्रवार को श्री हनुमान जयंती के अवसर पर टिकुलहियां माता एवं श्री हनुमान जी महराज को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का विशेष भोग लगाया गया। इस दौरान बडॉी संख्या में श्रद्धालुओं ने मन्दिर में पूजा पाठ भी किया और माता को लगाये गये छप्पन भोग का प्रसाद भी ग्रहण किया।

विगतवर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती के अवसर पर टिकुलहियां माता मन्दिर में माता टिकुलहियां, श्री हनुमान जी महाराज व भगवान शिव को छप्पन प्रकार के विशेष व्यंजन का भोग लगाया गया। इस दौरान महिलाओं ने मंगलगीत गाकर विशेष तरीके से माता व श्रीहनुमान जी की पूजा अर्चना भी की।अन्त में महाआरती के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर अजय जायसवाल, जय प्रकाश सिंह, तेज प्रताप सिंहमनोज राय, गोरख अग्रहरी, फूलबदन सिंह, आनन्द त्रिपाठी, अनिल मद्धेशिया, दारा जायसवाल, रवि प्रताप सिंह, सुनील अग्रहरी, अभिषेक मिश्रा, पन्नेलाल गुप्ता विष्णु प्रजापति, लक्ष्मणपति त्रिपाठी, चन्द्रशेखर मद्धेशिया व भोला आदि मौजूद रहे।

Published : 
  • 19 April 2019, 3:58 PM IST

Related News

No related posts found.