महराजगंज: हनुमान जयंती पर सुप्रसिद्ध टिकुलहियां माता को लगा छप्पन भोग, श्रद्धालुओं की भारी भीड़
महराजगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध टिकुलहियां माता मन्दिर में शुक्रवार को श्री हनुमान जयंती के अवसर पर टिकुलहियां माता एवं श्री हनुमान जी महराज को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का विशेष भोग लगाया गया। इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने मन्दिर में पूजा पाठ भी किया और माता को लगाये गये छप्पन भोग का प्रसाद भी ग्रहण किया।